ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘एक था राजा, एक थी रानी’ के अभिनेता सरताज गिल और अभिनेत्री ईशा सिंह शूटिंग के दौरान घायल हो गए।
आपको बता दें कि धारावाहिक के एक सीक्वेंस के दौरान सरताज, ईशा को पुलिस से बचाने का काम करता है, लेकिन उस सीन के दौरान वह दौडते हुए एक पत्थर से टकराकर गिर जाता है।
शो के निमार्ताओं के करीबी सूत्र से जानकारी मिली है कि, "सरताज ने ईशा को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह खुद ही पत्थर से टकराकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं।"
गौरतलब है कि चिकित्सा अधिकारियों ने ईशा को पट्टी न हटाने की सलाह दी है, इसलिए उनके सिर पर पट्टी लगी दिखाई देगी। इस बारे में दर्शकों को बताने के लिए शो के निर्माताओं ने इसे पर्दे पर दिखाने का फैसला किया है।
ईशा ने कहा, "मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, क्योंकि पत्थर मेरे आगे ही था और मेरे सिर में बुरी तरह चोट आ सकती थी। सरताज को धन्यवाद कि उन्होंने ऐन मौके पर मुझे बचा लिया। जब हम गिरे तो यूनिट के सदस्य तनाव में आ गए थे।"
बता दें कि ज़ी टीवी पर प्रकाशित हो रहे इस धारावाहिक की कहानी एक राजा सिंह देव और रानी गायत्री सेठ की प्रेम कथा है, सिंह देव शाही खानदान में पैदा हुआ एक राजकुमार है और गायत्री एक अमीर साहूकार की बेटी है, जिसे पढ़ने का बहुत शौक है लेकिन उसकी दो भाभियां उससे घर का सारा काम करवाती रहती हैं।
|
Comments: