नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| राज्य सभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा है कि जन धन खातों का संचालन और इस्तेमाल सही से स्थापित नहीं किया जा सका है। इससे इन खातों का इस्तेमाल कालेधन को वैध बनाने के लिए हो रहा है।
चंद्रशेखर ने अपने पत्र में कहा, "ऐसा लगता है कि आरबीआई और बैंक पर्याप्त रूप से इसकी व्याख्या नहीं पाए हैं। सिर्फ यही वजह कि जन धन योजना खातों का इस्तेमाल पूरे देश में दूसरे की राशि जमा करने में हो रहा है। इनका इस्तेमाल नोटबंदी से जुड़ी राशि के शोधन में हो रहा है।"उन्होंने कहा, "इसलिए आरबीआई को स्पष्ट तौर पर जन धन योजना के खातों की प्रतिबंधात्मक कार्यक्षमता के संदर्भ में परिभाषित करना होगा।"बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली में आधार के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, "बहुत सारे नकली आधार प्रविष्टियां आधार डाटाबेस में है। इसमें हाल में एक पाकिस्तान के जासूस के पास से फर्जी नाम से आधार कार्ड मिला था। यह दिखाता है कि आधार डाटाबेस बहुत ही खराब तरीके से प्रणामित किया गया है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: