बॉलीवुड में रामलीला, बाजीराव मस्तानी और उसके बाद ये जवानी है दीवानी जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बारे में निर्देशक व फिल्मकार फराह खान का कहना है, कि जब वह फिल्मों में कदम रखी थी तब उतनी मेच्योर नहीं थी लेकिन अब वह एक बेहतरीन कलाकार बन गई हैं।
आपको बता दें कि अभिनेत्री दीपिका 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात की थी, तब वह बिल्कुल अपरिपक्व थीं, लेकिन अब वह एक बेहतरीन कलाकार के रुप में उभर कर आई हैं। वह हर तरह की फिल्मों के लिए अपने आप को ढाल लेती हैं।
फराह ने कहा, ओम शांति ओम' में दीपिका एक बिल्कुल अलग तरह की अभिनेत्री थीं, और 'हैप्पी न्यू ईयर' में बिल्कुल अलग रुप उनका देखने को मिला। 'ओम शांति ओम' में उतनी मझी हुई नहीं थीं। वह अच्छे से बोल भी नहीं पाती थीं। वह करती तो सबकुछ थी लेकिन घबराती बहुत ज्यादा थी।
फराह ने नेहा धूपिया के शो 'नोफिल्टरनेहा' के एक एपिसोड में दीपिका के बारे में बात की, जिसमें उन्होने कहा कि वह आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। दीपिका को अपनी अभिनय क्षमताओं पर भरोसा हो गया था क्योंकि 'ओम शांति ओम' के बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्में कीं, और अपनी बेहतरीन अदाकारी के द्वारा दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान के लिए जानी जाती हैं।
|
Comments: