जबलपुर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एक्सिस बैंक में पुराने नोटों की बदली में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर आयकर विभाग ने बुधवार को दबिश देकर जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, नोटबंदी के फैसले के बाद प्रतिबंधित नोटों का एक्सिस बैंक की कटनी स्थित ब्रांच में नियम विरुद्ध तरीके से लेन-देन हुआ। बैंक कर्मचारियों ने करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित नोट लेकर उसके एवज में नई मुद्रा दी।
आयकर विभाग के ज्वाइंट कमीशन इंवेस्टिगेशन राम तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि आयकर विभाग की टीम बुधवार को कटनी स्थित एक्सिस बैंक में जांच करने पहुंची। आयकर विभाग को नियम विरुद्ध तरीके से नोट एक्सचेंज करने व खातों में रुपये जमा करने की जानकारी मिली थी। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: