मुंबई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस कम्युनिकेशन ने बुधवार को अपने देशव्यापी टॉवर परिसंपत्तियों के ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर एलपी और उससे संबंद्ध कंपनियों और संस्थागत सहयोगियों द्वारा अधिग्रहण के बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर की घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि इस समझौते के पूरा होने पर आरकॉम को 11,000 करोड़ रुपये का नकद अग्रिम भुगतान प्राप्त होगा, जिससे कंपनी को अपने 70 फीसदी कर्जो को घटाने में मदद मिलेगी।आरकॉम ने अपने बयान में कहा, "यह सौदा किसी विदेशी निवेशक द्वारा देश के अवसंरचना क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा सौदा है और भारतीय अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक विकास की संभावनाओं में अंतराष्ट्रीय निवेशक समुदाय के विश्वास का मजबूत प्रतिबिंब है।"कंपनी ने बताया कि इस सौदे में आरकॉम को नई टॉवर कंपनी ने क्लास बी नॉन वोटिंग शेयर्स भी मिलेंगे। सौदे के तहत आरकॉम के दूरसंचार टावर्स परिसंपत्ति को एक नई कंपनी में मिला दिया जाएगा जिसका सौ फीसदी स्वामित्व ब्रुकफील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के पास होगा। इसके बाद नई कंपनी देश की दूसरी सबसे बड़ी स्वतंत्र (ऑपरेटस तटस्थ) टॉवर कंपनी बन जाएगी।आरकॉम को नई कंपनी में कुछ जरूरी अधिकार मिलेंगे, लेकिन कंपनी के प्रंबधन और ऑपरेशन में इसकी किसी भी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं होगी। बयान में कहा गया कि आर कॉम और रिलायंस जियो ने इस नई कंपनी के टॉवर किराए पर लेने का दीर्घकालिक समझौता इस सौदे के तहत पहले ही कर लिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: