न्यू यॉर्क, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग कंपनी ट्विटर से बड़े अधिकारियों के नौकरी छोड़कर जाने का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में ट्विटर के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) एडम मेसिंजर और उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट) जोश मैकफारलैंड ने इस्तीफा दे दिया है।
वेबसाइट 'टेकक्रंच' के मुताबिक, मेसिंजर पिछले पांच साल से कंपनी के साथ थे और चार साल पहले वे सीटीओ के रूप में मनोनीत किए गए थे। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर अपने निर्णय की घोषणा की।मेसिंजर ने ट्वीट कर कहा, "पांच साल बाद मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है और कुछ समय तक विश्राम करूंगा। अवसर प्रदान करने और मेरी टीम को काम करने देने के लिए जैक का आभारी हूं।"इससे पहले ट्विटर के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के राजस्व व्यापार के प्रभारी एडम बेन ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला किया था।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी के नेतृत्व में ट्विटर में भारी फेरबदल हो रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में कई शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी है। कंपनी को पुनर्जीवित करने और निवेशकों के विश्वास जीतने के प्रयास में डोर्सी ने बोर्ड के दो सदस्य लाए हैं।हाल के महीनों में ट्विटर के कई शीर्ष कार्यकारियों और प्रबंधकों ने कंपनी छोड़ दी है। ट्विटर के संपादकीय निदेशक केरेन विकरे और शरिक रिजवी ने इस साल के शुरू में कंपनी छोड़ दी थी।इस साल की तीसरी तिमाही में ट्विटर के औसत मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता 31.7 करोड़ हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: