मुंबई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने बुधवार को कहा कि वे टाटा स्टील की असाधारण आम सभा (ईजीएम) में शामिल नहीं होंगे, जहां उन्हें कंपनी के स्वतंत्र निदेशक पद से हटाए जाने की संभावना है।
उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब टाटा स्टील ने उनको निदेशकों के बोर्ड से हटाने के लिए ईजीएम बुलाई है।वाडिया ने टाटा स्टील के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "मुझे हटाया जाता है या नहीं, यह दाव पर नहीं लगा है। बल्कि स्वतंत्र निदेशक की संस्था दाव पर लगी है, जिसे कानून के तहत सेबी द्वारा सभी शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है।"उन्होंने लिखा, "मैंने आम सभा में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। क्योंकि मैं समझता हूं कि अन्य टाटा कंपनियों के ईजीएम में अनुपयुक्त और शर्मनाक तरीके से बैठक का प्रबंधन किया गया। यहां तक कि वक्ताओं के चयन से लेकर हॉल में प्रवेश को भी नियंत्रित किया गया। ऐसा भारतीय कॉरपोरेट जगत के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: