हादसे में एक डंपर का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हमीरपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद राजमार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
सुमेरपुर थानाध्यक्ष आर.के. सिंह ने कहा कि हादसा बहुत ही भीषण था। शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल क्लीनर श्यामबाबू घायल हुआ है, जिसका इलाज कराया जा रहा है।घाटमपुर के निवासी मुन्ना डंपर (उप्र-78 सीएन-6956) लेकर कानपुर से कबरई महोबा गिट्टी लेने जा रहा था। बीती देर रात आजाद नगर निवासी सद्दाम (20) व टेनापुर निवासी बाबूराम डंपर से घाटमपुर से कानपुर जा रहा था। इसी बीच कबरई से गिट्टी लेकर कानपुर जा रहा दूसरा डंपर क्रमांक (उप्र-95टी-1010) बेकाबू होकर सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया।राजमार्ग पर हुई इस भीषण टक्कर में दोनों डंपरों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सरजीत, सद्दाम, नसीरुद्दीन व चालक शिवबाबू की मौके पर मौत हो गई। फतेहपुर के निवासी शिवबाबू (28) डंपर चला रहा था। हादसे में क्लीनर श्यामबाबू घायल हो गया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पाते ही सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से डंपर में फंसे शवों को बाहर निकलवाया।--आईएएनएस
|
|
Comments: