लखनऊ, 21 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को चुनावी लॉलीपॉप बताया। पार्टी ने कहा कि पूंजीपतियों की अखिलेश सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए योजनाओं का शिलान्यास कर किसान हितैषी बनने का असफल प्रयास कर रही है।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय हजारों योजनाओं के शिलान्यास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह तोहफा उत्तर प्रदेश की जनता के लिए लॉलीपॉप की तरह है वह भी केवल दिखाने के लिए। जनता के समक्ष लुभावनी योजनाएं प्रस्तुत करके प्रदेश के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का यह प्रयास सफल होने वाला नहीं है।"डॉ. अहमद ने बताया कि जिस सरकार ने अपने संपूर्ण कार्यकाल में केवल पूंजीपतियों और औद्यौगिक घरानों का हित साधने का काम किया हो वह अब चला चली की बेला में किसानों का हितैषी बनने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया, जिसके लिए अभी तक संपूर्ण जमीन का भी अधिग्रहण नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि मंडी परिषद की 2022 योजनाओं का शिलान्यास भी प्रदेश के किसानों को धोखा देने की क्रमबद्ध योजना ही है। डॉ. अहमद ने कहा कि वास्तव में किसान की खुशहाली उसकी फसल का वास्तविक मूल्य मिलना है और इस कथित समाजवादी सरकार ने चार साल बाद गन्ने का मूल्य केवल 25 रुपये क्विंटल बढ़ाया जबकि चार सालों में लागत दोगुनी हो गई है।रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों का नाटक और लुभावने वादे समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका प्रतिफल भी देगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: