मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि साओ तोम एंड प्रिंसिपे देश की सरकार द्वारा की गई इस प्रासंगिक घोषणा पर और 'एक चीन' के सिद्धांत को फिर से अपनाने का चीन स्वागत करता है।
चुनयिंग ने कहा, 'एक चीन' सिद्धांत से हमारे मूल हित और 1.3 अरब चीनी नागरिकों की भावनाएं जुड़ी हैं। यह एक राजनीतिक आधार है जिस पर चीन विदेशी देशों के साथ सहयोग के मैत्रीपूर्ण संबंधों को विकसित करना चाहता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: