चेन्नई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के विपक्षी दलों द्रमुक और पीएमके ने मुख्य सचिव पी. रामा मोहन राव को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। राव के निवास पर आयकर अधिकारियों ने बुधवार को छापा मारा था। राव एवं उनके पुत्र से संबधित विभिन्न जगहों पर और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के निजी सचिव रमेश के घर पर भी छापेमारी की गई।
विधानसभा में विपक्ष के नेता एम .के. स्टालिन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्य सचिव को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।द्रमुक नेता ने यह भी कहा कि राव की जगह एक नया मुख्य सचिव नियुक्त करना मुख्यमंत्री के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है।उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम की ओर से एक विस्तृत बयान की भी मांग की।इसे राज्य के लिए शर्म की बात बताते हुए पीएमके के संस्थापक एस. रामदॉस ने मुख्य सचिव को तुरंत बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।कई आईएस अधिकारियों की वरिष्ठता को नजरअंदाज कर राव को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: