जालौन, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कस्बा उरई कोतवाली के मोहल्ले उमरारखेड़ा में करीब दो माह पूर्व छेड़छाड़ से तंग आकर एक नाबालिग छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया, "20 अक्टूबर को मोहल्ले की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उसके परिजनों ने मोहल्ले के ही युवक सौरभ अहिरवार के खिलाफ छेड़छाड़ करने और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी युवक अब तक फरार रहा। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।"
--आईएएनएस
|
|
Comments: