मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेता राम चरण तेजा को उपासना कामिनेनी के साथ परिणय सूत्र में बंधे चार साल पूरे हो चुके हैं। वहीं पिता बनने के सवाल पर उनका कहना है कि वह अभी खुद बच्चे हैं और कुछ समय सिर्फ पत्नी का ही साथ चाहते हैं, लेकिन वह जल्द पिता बनेंगे।
पिता बनने की योजना के बारे में पूछे जाने पर राम चरण ने कहा, "मैं खुद एक बच्चा हूं।"अभिनेता (31) ने कहा, "अभी हमें एक-दूसरे के साथ के लिए अधिक समय चाहिए। लेकिन हां, जल्द ही पिता बनूंगा।"उनके वैवाहिक जीवन में एकजुटता का नुस्खा क्या है? इस पर उन्होंने कहा, "काश मुझे पता होता। मैं अभी भी इसके बारे में सोच रहा हूं। लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं किसी और के साथ जीवन नहीं बिता सकता।"'ध्रुव' में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इससे पहले पुलिस की भूमिका निभा चुका हूं। 'ध्रुव' में पुलिस की भूमिका में अधिक चुस्त है। मैंने किरदार की मांग के अनुरूप भूमिका निभाई है। इसकी सराहना से मैं खुश हूं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: