मुंबई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| 'गुलमोहर ग्रैंड' और 'एक वीर की अरदास-वीरा' जैसे धारावाहिकों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रशांत चावला को जल्द ही 'जमाई राजा' में देखा जाएगा। वह टेलीविजन चैनल 'जी टीवी' पर प्रसारित होने वाले इस शो में अभिनेता रवि दूबे के साथ नजर आएंगे।
प्रशांत ने एक बयान में कहा, "मैं इस शो में खलनायक के किरदार में नजर आऊंगा। मेरे प्रवेश से शो में कई ट्विस्ट आएंगे। मेरा किरदार काफी महत्वपूर्ण है। इसका नाम ध्रुव है।"उन्होंने कहा, "इस शो में मेरा पहला इरादा अपने गलत इरादे को छिपाने के लिए परिवार में अपनी जगह बनाने का है।"'जमाई राजा' में शिनी दोशी, सारा खान और मौली गांगुली भी अहम भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: