नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सालाना दक्षिण प्रवास के तहत तेलंगाना के सिंकदराबाद जाएंगे। वह 22 से 31 दिसंबर तक वहीं रहेंगे। राष्ट्रपति के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस दौरान, वह राष्ट्रपति निलयम (राष्ट्रपति भवन) में ठहरेंगे और अपना कामकाज वहीं से करेंगे।
अपने प्रवास के दौरान प्रणब मुखर्जी दक्षिणी राज्यों के कई शहरों का दौरा करेंगे और दीक्षांत समारोह, उद्घाटन व अन्य समारोहों में हिस्सा लेंगे।राष्ट्रपति 23 दिसम्बर को सिकंदराबाद स्थित आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज के एमडीएस पाठ्यक्रम के छठे दीक्षांत समारोह तथा बीडीएस पाठ्यक्रम के 11वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।उसी दिन वह हैदराबाद में तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे।24 दिसम्बर को वह हैदराबाद में महिला दक्षता समिति तथा बंसीलाल मालिनी कॉलेज ऑफ नर्सिग का उद्घाटन करेंगे तथा 25 दिसम्बर को बेंगलुरु में निखिल बंग साहित्य सम्मेलन के सालाना सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।राष्ट्रपति 26 दिसम्बर को हैदराबाद में मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।29 दिसम्बर को वह तिरुवनंतपुरम में इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के 77वें सत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह उसी दिन मैसूर में 17वें नेशनल जैंबोरी ऑफ भारत स्काउट एंड गाइड्स का उद्घाटन करेंगे।राष्ट्रपति बेंगलुरु में 30 दिसम्बर को श्री शंकर नेशनल सेंटर फॉर कैंसर प्रीवेंशन एंड रिसर्च तथा अदम्य चेतना सेवा उत्सव 2017 का भी उद्घाटन करेंगे।राष्ट्रपति की मेजबानी में 30 दिसम्बर को राष्ट्रपति निलयम में राज्य के वरिष्ठ गणमान्य लोगों, मंत्रियों, अधिकारियों तथा पत्रकारों के लिए भोज दिया जाएगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: