चीन के विरोध करने के बावजूद तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की मंगोलिया यात्रा के बाद बुधवार को मंगोलिया ने धर्मगुरू दलाई लामा की दोबारा देश की यात्रा करने की इजाजत न देने की घोषणा की।
एक मंगोलियाई समाचार पत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगोलिया के विदेश मंत्री त्सेंद मुंख-ओर्गिल ने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा को धार्मिक उद्देश्य के लिए भी देश की यात्रा की इजाजत नहीं देने की बात कहीं है।
गौरतलब है कि चीन की कड़ी आपत्ति के बावजू बीते माह धर्मगुरू दलाई लामा ने मंगोलिया का दौरा किया था। दलाई लामा यहां के बौद्ध पुजारियों से मुलाकात भी किए थे। इसके बाद से ही चीन ने लगातार दलाई लामा की यात्रा का विरोध किया। चीन ने आरोप लगाया था कि दलाई लामा तिब्बत में अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहें है।
बता दें कि दलाई लामा की यात्रा का विरोध इतना बड़ा हुआ कि गत सप्ताह चीन ने एक प्रमुख सीमा चैकी को बंद कर दी है। जिससे ट्रकों की आवाजाही प्रभावित हुई है। चीनी कदम को जैसे को तैसे के रूप में देखा गया था।
चीन की ओर से मंगोलियाई ट्रकों पर उच्च यातायात शुल्क लगाना व सीमा पर रोके जाने को लेकर उत्पन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए मंगोलिया ने भारत से मदद मांगी थी।
साल 1959 में तिब्बत से निकलने के बाद से दलाई लामा भारत में रह रहे हैं।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: