नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) में भारतीय उद्यम विकास सेवा (आईईडीएस) के गठन को मंजूरी दे दी। प्रधनमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि एमएसएमई मंत्रालय में विकास आयुक्त के कार्यालय में नई सेवा के गठन से उसकी क्षमता बढ़ेगी।
बयान में कहा गया है, "नए कैडर के गठन और संरचनात्क बदलाव से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और मेक इन इंडिया की परिकल्पना को भी मदद मिलेगी।"बयान में आगे कहा गया है कि ध्यान केंद्रित और समर्पित अधिकारियों के कैडर के जरिए एमएसएमई क्षेत्र में विकास हासिल करने में मदद मिलेगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: