संयुक्त राष्ट्र, 21 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मध्य पूर्व के युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों और संकटपूर्ण मानवीय हालात में रह रहे बच्चों के लिए सर्दियां नई मुसीबत बनती जा रही हैं। इससे लाखों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके पास गर्म कपड़ों की भी कमी है।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूनीसेफ को 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सर्दियों में बच्चों और उनके परिवारों को गर्म कपड़े, कंबल और अन्य जरूरी सहायता सामग्री उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है।पहले से ही कम तापमान में संकटपूर्ण स्थित में रहने को मजबूर युद्धग्रस्त इराक और सीरिया के बाशिंदों के लिए बढ़ती ठंड, तूफान और बर्फबारी से और भी कठिनाई पैदा होने की संभावना बढ़ गई है।हिंसा के कारण कई लोग अपना घर छोड़कर शरणार्थी शिविरों या अस्थायी आश्रयों में रहते है, उनके पास सर्दिर्यो से बचाव के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं हैं।मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के यूनीसेफ के निदेशक गीर्ट कैपेलेयर ने कहा, "सर्दियों के महीने इन क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर बच्चों के लिए और भी अधिक क्रूर हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: