अंकारा, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| तुर्की ने दिवंगत रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव के पार्थिव शरीर को रूस भेजने से पहले यहां एसेनबोगा हवाईअड्डे पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तुर्की में रूस के राजदूत की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
तुर्की के उप प्रधानमंत्री तुगरल तुर्केस, आंतरिक मामलों के मंत्री सुलेमान सोयलु और रूस तथा तुर्की के कई अधिकारी, विदेशी राजनयिक व राजनीतिक हस्तियां मंगलवार को आयोजित शोक समारोह में उपस्थित हुईं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी एजेंसी अनादोलु के हवाले से बताया कि तुर्की के उप प्रधानमंत्री ने भाषण में कहा, "कार्लोव तुर्की और रूसी की मैत्री के प्रतीक बन गए।"उन्होंने कहा कि रूसी राजदूत की हत्या तुर्की और रूस की दोस्ती को निशाना बनाने वालों का एक और भड़काऊ प्रयास है।तुर्केस ने कहा, "हमारा दृढ़ निश्चय उतना ही बड़ा है, जितनी हमारी तकलीफ। तुर्की-रूस का रिश्ता हमेशा की तरह मजबूत बना रहेगा।"कार्लोव की पत्नी और उनके परिजन भी समारोह में सम्मिलित हुए।समारोह के बाद कार्लोव का शव रूस भेजे जाने के लिए एक विशेष विमान में रख दिया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: