अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ताजा प्रतिबंध क्रीमियाई बंदरगाहों, क्रीमियाई रेलवे और एक रूसी राजमार्ग निर्माण कंपनी इंस्टीटुट स्ट्रोइप्रोएक्त पर लगाए गए हैं।
इसके अलावा, सात रूसी नागरिकों को भी काली सूची में डाला गया है जिनमें से छह पर अमेरिका ने बैंक रोसिया को सहयोग देने का आरोप लगाया है। इस बैंक को अमेरिका ने 2014 में प्रतिबंधित कर दिया था। बैंक रोसिया की दो सहयोगी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है।यूक्रेन संकट में रूस की भूमिका को नकारात्मक मानते हुए अमेरिका, यूरोपीय संघ और उसके कुछ सहयोगियों ने 2014 से रूस पर कई बार प्रतिबंध लगाए हुए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: