बर्लिन, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी के युवा फुटबाल खिलाड़ी जुलियान वीगल ने अपने देश के अग्रणी फुटबाल क्लब बोरूसिया डार्टमंड के साथ करार में विस्तार कर लिया है। जुलियान ने डॉर्टमंट के साथ करार अवधि में दो वर्ष का विस्तार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुलियान ने तय समय से पहले क्लब के साथ करार में विस्तार किया है और इस कारण वह 2021 तक डार्टमंड के साथ बने रहेंगे।डार्टमंड के खेल निदेशक मिशेल जोर्क ने कहा, "हम इस बात से काफी खुश हैं कि जुलियान ने हमारे साथ लंबे समय तक बने रहने का फैसला किया है।"जोर्क ने कहा, "वह इतने युवा होने के बावजूद काफी लोकप्रिय हो गए हैं। उन्होंने खुद को क्लब में बहुत ही कम समय में ढाल लिया और यह तो उनके करियर की शुरुआत है।"जुलियान 2015 में डार्टमंड में शामिल हुए थे। क्लब के साथ करार बढ़ाने पर उन्होंने कहा, "मुझे क्लब में अच्छा महसूस होता है। मेरे लिए करार में विस्तार करना सही फैसला था।"जर्मनी के शीर्ष लीग टूर्नामेंट बुदेंसलीगा के मौजूदा सत्र में डॉर्टमंड इस समय चौथे स्थान पर है।--आईएएनएस
|
|
Comments: