नोटबंदी फैसले का विरोध कर रही तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया। नोटबंदी फैसले के विरोध को खुली चुनौती देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने से उनकी पार्टी को कोई भी नहीं रोक सकता।
भाजपा को प्रतिशोध की राजनीति का हवाला देते हुए मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य सुदीप बनर्जी को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) लगातार फोन आ रहें है।
इस बात की पुष्टि करते हुए ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिशोध की राजनीति क्यों कर रही है? लोकसभा में हमारी पार्टी के नेता को सीबीआई से तीन कॉल आए। हमलोगों को नोटबंदी के खिलाफ संघर्ष करने से किसी भी तरह नहीं रोका जा सकता।
बता दें कि आठ नवंबर को केन्द्र सरकार ने देश में फैले भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिए 500 व 1000 रूपये के नोटों के चलन को बंद कर दिया। इसके बाद से लोगों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए विपक्ष ने सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध किया।
स्रोत- अईएएनएस
|
|
Comments: