सेना के प्रवक्ता गुलाम हजरत करीमी ने यह जानकारी दी।
करीमी ने बताया, "विमानों द्वारा समर्थित सुरक्षा बलों की इकाई ने प्रांतीय राजधानी कुंदुज के बाहर के कई गांवों में बुधवार सुबह आतंकवादियों का सफाया और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख अभियान शुरू किया।"अधिकारी ने बताया कि अभियानों को शुरू करने के बाद से कई वाहनों, ठिकानों और विस्फोटक उपकरणों की खोज की गई है और उन्हें निष्क्रिय किया गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: