केआरए के आयुक्त डेविड येगो ने मोम्बासा में पत्रकारों से कहा कि कोलंबिया ले जाए जा रहे हाथी दांत को लकड़ी के लट्ठों में छुपाकर ले जाया जा रहा था।
येगो ने बताया, "यह दो कंटेनर पिछले माह मिले उन कंटेनरों का हिस्सा हैं, जिनमें लकड़ी के लट्ठे भरे थे।"उन्होंने कहा, "हमें खुफिया जानकारी मिली थी और हमने आठ निर्यात कंटेनरों को पकड़ लिया था। लेकिन अन्य दो कंटेनर पहले ही तट से जा चुके थे। इसके बाद हमने जहाजों और अन्य एजेंसियों से संपर्क किया और बाकी दो कंटनरों को पकड़ने में कामयाब रहे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: