जकार्ता, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडोनेशिया में पुलिस ने एक पुलिस चौकी पर आत्मघाती हमले की साजिश में शामिल तीन संदिग्ध आतंकवादियों को बुधवार को गोली मारकर ढेर कर दिया और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर पुलिसकर्मियों पर हमला करने और बाद में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा खुद को उड़ा देने की योजना बनाई थी।"
अधिकारी ने कहा कि ओमान, हेल्मी और इरवान पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए।पुलिस को बुधवार को गिरफ्तार किए गए एक संदिग्ध आतंकवादी से इन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: