लॉस एंजेलिस, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड की लोकप्रिय सोशलाइट और अभिनेत्री सा सा गेबोर के पति प्रिंस फ्रेडरिक वोन एन्हाल्ट ने बताया कि दिवंगत अभिनेत्री का निधन उनके घर में शांतिपूर्ण तरीके से और बिना किसी तकलीफ के हुआ। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, गेबोर का दिल का दौरा पड़ने के बाद 18 दिसंबर को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर में निधन हो गया। एन्हाल्ट का कहना है कि उन्हें मौत के दौरान कोई तकलीफ नहीं हुई।
एन्हाल्ट ने कहा, "केवल 30 सेकंड में ही डॉक्टर बाहर आ गए और उन्होंने कहा, 'उनका निधन हो चुका है, अब हम और कुछ नहीं कर सकते।"'उन्होंने कहा, "उन्हें कोई दर्द नहीं हुआ। वह न चीखी-चिल्लाईं और न ही उन्होंने किसी तकलीफ की शिकायत की। पहले भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई। उन्हें केवल रक्तचाप की समस्या थी।"उन्होंने कहा, "उनका हाथ ठंडा हो गया था और वह बिना किसी तकलीफ के मौत के करीब जा रही थीं। उनके जाने का समय आ गया था।"--आईएएनएस
|
|
Comments: