नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की टीम ने मंगलवार को एक वांछित (वांटेड) अपराधी को मथुरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, "शेर खान को तड़के करीब चार बजे गिरफ्तार किया गया।"पुलिस का कहना है कि जांच टीम को सूचना मिली थी कि खान रेलवे स्टेशन पर किसी से मुलाकात के लिए आने वाला है।खान 2013 से एक मामले में मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध अधिनियम, 1999) के तहत वांछित था।राजस्थान पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार किया था, लेकिन वह एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित होने के दौरान फरार होने में कामयाब हो गया था।--आईएएनएस
|
|
Comments: