प्रेग, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| चेक गणराज्य पुलिस बर्लिन में एक ट्रक द्वारा भीड़ को रौंदे जाने की घटना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करेगी।
चेक के आंतरिक मंत्री मिलान चोवनेक ने यह कहा।बर्लिन पुलिस ने कहा कि बर्लिन में सोमवार रात को क्रिसमस बाजार में एक ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चोवनेक ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा कि चेक पुलिस प्रमुख टोमस तुही से चर्चा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का फैसला लिया गया है।चोवनेक ने चेक टेलीविजन (सीटी) को बताया कि मंगलवार से सड़कों पर गश्ती पुलिस की संख्या बढ़ा दी जाएगी और मंगलवार सुबह प्रशासन एक बैठक में इस बात पर फैसला लेगा कि चेक गणराज्य में आतंकवाद के खतरे के स्तर को बढ़ाया जाए या नहीं।अधिकारी के मुताबिक, अब तक मिली जानकारी के आधार पर देश में आतंकवादी खतरे के स्तर को बढ़ाना जरूरी नहीं है।--आईएएनएस
|
|
Comments: