लॉस एंजेलिस, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| गायक रॉबिन थिक अपने दिवंगत पिता अभिनेता ऐलन थिक को श्रद्धांजलि देने की योजना में हैं। ऐलन का 13 दिसंबर को निधन हो गया था।
कैलिफोर्निया के बरबैंक में अपने बेटे कार्टर के साथ हॉकी खेलने के दौरान उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 69 वर्ष के थे।रॉबिन अपने पिता के कुछ हॉलीवुड मित्रों की सहायता से अपने पिता को श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था कर रहे हैं।परिवार के करीबी एक सूत्र ने वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "वह श्रद्धांजलि समारोह की योजना बना रहे हैं और उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अपने पिता के हॉलीवुड मित्रों से उनसे (ऐलन) जुड़ी कहानी व उनकी कही गई बातों को बताने के लिए बुलाया है।"सूत्र ने आगे कहा, "वह जानते हैं कि उन्हें अपने भाइयों के लिए मजबूत बने रहना है और वह कार्टर के लिए इसे सहज बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रॉबिन को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें अपने परिवार की खातिर इस समय बेहद मजबूत बनना होगा।"सूत्र के अनुसार, वह अपने पिता के सम्मान में श्रद्धांजलि आयोजित करने और इसे अपने परिवार के लिए सहज बनाने की कोशिश कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: