फ्रीटाउन, 20 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीनी सरकार ने सिएरा लियोन की सरकार के साथ मिलकर मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना की सिएरा लियोन में शुरुआत की है।
कार्यक्रम का आयोजन हुनान बाल अस्पताल द्वारा चीनी प्रांत हुनान में लाइनली समुद्र तट पर सप्ताहांत में आयोजित किया गया।अपने संबोधन में सिएरा लियोन में कार्यरत चीनी राजदूत वू पेंग ने कहा कि हुनान बाल अस्पताल के चिकित्सक और नर्स अस्पताल के स्थानीय कर्मचारियों को नि:शुल्क परामर्श और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।सिएरा लियोन के स्वास्थ्य मंत्री अबु बकर फोफनाह ने चीन और सिएरा लियोन के संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का आधार परस्पर विश्वास और एक-दूसरे की संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करना है।हुनान बाल अस्पताल के अध्यक्ष याओ जू के अनुसार, टीम अन्य लोगों के बीच मलेरिया, टीबी. टाइफाइड जैसी बीमीरियों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करेगी और सिएरा लियोन बाल अस्पताल में एक मानकीकृत बाल चिकित्सा वार्ड के निर्माण में सहयोग देगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: