नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की वजह से मंगलवार को 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि दो रद्द कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, जोगबानी-आनंद विहार एक्सप्रेस तय समयसे 11 घंटे देरी से चल रही हैं। स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस 24 घंटे देरी से चल रही है जबकि शहीद एक्सप्रेस नौ घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि सात रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. के मुताबिक, कोहरे से मंगलवार को किसी उड़ान सेवा के संचालन में बाधा नहीं आई।--आईएएनएस
|
|
Comments: