लंदन, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| गायक लियाम पेन ने पॉप बैंड वन डायरेक्शन (आईडी) के फिर से एकजुट होने की पुष्टि की है। वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, पेन ने ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में इसकी पुष्टि की।
उनके एक प्रशंसक ने पेन से पूछा कि क्या आईडी कभी वापस एक होगा।इसके जवाब में ट्वीट कर कहा, "मुझे 100 फीसदी यकीन है कि बैंड फिर से एक होगा।"इस बैंड के सदस्य हाल ही में लुइस टॉमिलसन की मां के निधन के बाद एक्स फैक्टर शो में उनकी भावुक प्रस्तुति के बाद उनके समर्थन में एकजुट हुए थे।एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर उनसे पूछा क्या वह खुश है। इसके जवाब में पेन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: