कोलकाता, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंकों में नकदी की अभूतपूर्व समस्या के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य के बैंकों को पर्याप्त मात्रा में नकद धनराशि नहीं भेजी जा रही। बांकुड़ा जिले में एक जनसभा के दौरान ममता ने कहा, "राज्य में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को पिछले डेढ़ महीनों में 640 करोड़ रुपये की नकदी मिलने की उम्मीद थी। लेकिन नोटबंदी के बाद से उन्हें केवल 504 करोड़ रुपये की नकदी ही दी गई।"
ममता ने कहा, "हमारे राज्य को वादे के मुताबिक नकदी नहीं दी जा रही है।"ममता ने कहा कि नोटबंदी के बाद जिले में 100 दिनों का सुनिश्चित रोजगार पाने वाले कामगारों की संख्या घटकर एक तिहाई रह गई है, क्योंकि वे बैंकों से अपने रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं।ममता ने कहा, "इससे पहले बांकुड़ा में 30,000 कामगार 100 दिनों की सुनिश्चित रोजगार योजना का लाभ पा रहे थे। लेकिन अब सिर्फ 10,000 जरूरतमंदो को ही इस योजना के तहत काम मिल पा रहा है। नोटबंदी के कारण मजदूरों को अपना पारिश्रमिक तक नहीं मिल पा रहा।"उन्होंने आगे कहा, "अधिकतर गांवों में बैंक है ही नहीं और जितने बैंक हैं भी उनमें से अधिकांश में पैसे ही नहीं हैं। यह बड़ी आपदा का समय है। पहले उन्हें कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए बुनियादी अवसंरचना विकसित करने दें। सिर्फ भाषणबाजी से कुछ नहीं होने वाला।"--आईएएनएस
|
|
Comments: