अंकारा, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| तुर्की की राजधानी में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोली चलाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जगह उस जगह से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जहां तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की तुर्की के एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने कहा कि अमेरिकी दूतावास के निकट गोली चलाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार रात हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एक शॉटगन से गोली चलाते वक्त हमलावर ने चिल्ला कर कहा, "मैं खुदा की कसम खाकर कहता हूं, हमारे साथ मत खेलो।"हमले के बाद अमेरिका ने मंगलवार को अपने दूतावास तथा वाणिज्य दूतावास को बंद करने की घोषणा की।ईरान ने भी तुर्की स्थित अपने दूतावास तथा वाणिज्य दूतावास को बंद करने की घोषणा की है और अपने नागरिकों से तुर्की न जाने की अपील की है।इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि रूस ने अपने राजदूत कार्लोव की हत्या की जांच के लिए विशेषज्ञों के 18 सदस्यीय दल को तुर्की भेजा है।प्रवक्ता ने कहा, "जांच समूह रूस के राजदूत की हत्या की जांच के लिए तुर्की में काम करेगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: