लखनऊ, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सुपरमैन से कर डाली। यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए गोयल ने कहा कि युवाओं के बीच मोदी बेहद लोकप्रिय हैं।
गोयल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास बिल्कुल सही दिशा में जा रहा है।उन्होंने कहा, "देश को उसका सुपरमैन मिल गया है। उसका (सुपरमैन) नाम नरेंद्र मोदी है।"केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराते हुए गोयल ने कहा कि देश से भ्रष्टाचार को मिटाने और काले धन को खत्म करने के लिए यह बहुत ही सही समय पर लिया गया फैसला है।--आईएएनएस
|
|
Comments: