ढाका, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| बांग्लादेश की एलीट फोर्स रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने यहां कैफे पर हुए आतंकवादी हमले के दो मास्टरमाइंड के दो साथियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस हमले में 21 व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर विदेशी थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश की शाखा नियो-जेएमबी के सदस्य हैं, जिसे एक जुलाई को ढाका में होली आर्टिजन बेकरी पर हमले के लिए दोषी ठहराया गया था।
आरएबी के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि अतिकुर रहमान मिलोन और खादेमुल इस्लाम खादेम को कुछ किताबों, पत्रकों और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।बांग्लादेशी मूल के कनाडाई तमीम चौधरी और सरवर जहां की पहचान नियो-जेएमबी के प्रमुख के रूप में हुई है जिन्हें 8 अक्टूबर को एक छापेमारी में मार दिया गया था। इन्हें ढाका हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।--आईएएनएस
|
|
Comments: