नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री दिशा पटानी को आगामी भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फु योगा' में जैकी चान के साथ देखा जाएगा। दिशा का कहना है कि दिग्गज अभिनेता जैकी बेहद अच्छे डांसर हैं।
अभिनेत्री ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को दिए अपने बयान में कहा, "मुझे लगता है कि हम सबने काफी आनंद लिया लेकिन मेरे मुताबिक चीन के लोगों ने अधिक आनंद लिया। उनके लिए बॉलीवुड का डांस देखना एक सपना था। यह एक अच्छा अनुभव था और जैकी अच्छे डांसर हैं।"दिशा ने कहा कि उन्हें लगता है कि जैकी हमेशा से बॉलीवुड के गाने पर डांस करना चाहते थे।बॉलीवुड की 21 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि उनके लिए जैकी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। वह चीन के लोकप्रिय अभिनेता की प्रशंसक हैं।आगामी फिल्म 'कुंग फु योगा' में दिशा को पुरातžववेत्ता के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में सोनू सूद में मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जनवरी को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: