बांदा, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में सोमवार की रात खेत में तार की बाड़ लगाने गए एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। शहर कोतवाल के.पी. सिंह ने बताया, "हरिओम (28) सोमवार की रात आवारा जानवरों से फसल की रखवाली के लिए खेत में तार की बाड़ लगाने गया हुआ था, सुबह वह मृत अवस्था में पाया गया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण ज्ञात होगा।"
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा बैजनाथ ने बताया कि उसे रात में अपने खेत में तार की बाड़ लगाने के लिए गांव राजेश लिवा ले गया था, तार लगाने के बाद दोनों खेत में शराब पी थी।इसने आरोप लगाया कि कथित तौर पर जहरीली शराब पिलाकर उसकी हत्या की गई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: