नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगातार नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों से खीझकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उन्हें व्यक्तिगत आक्षेप से बाज आने की चेतावनी दे डाली। भाजपा के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां कहा, "यह राहुल से मेरा निवेदन है, साथ ही चेतावनी भी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें।"
सिद्धार्थ नाथ ने कहा, "इससे सिर्फ भानमती का पिटारा खुलेगा, जो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।"उल्लेखनीय है कि राहुल ने सोमवार को ट्वीट किया था कि आरबीआई इस तरह नियम बदल रही है, जैसे प्रधानमंत्री अपने कपड़े बदलते हैं।नोटबंदी के बाद आरबीआई ने सोमवार को फिर से नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब आम नागरिक अपने बैंक खाते में 30 दिसंबर से पहले सिर्फ एक बार अधिकतम 5000 रुपये की धनराशि 500 और 1,000 रुपये के अमान्य करार दे दिए गए पुराने नोटों के रूप में जमा करा सकते हैं।नोटबंदी के बाद 42 दिनों में सरकार द्वारा जारी किया गया यह 59वां आदेश है।कांग्रेस अक्सर मोदी की केंद्र सरकार को 'सूट-बूट की सरकार' कहती रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: