नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने तेलंगाना को उसके पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए अतिरिक्त 450 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी है। अब तक राज्य को कुल 900 करोड़ रुपये विशेष सहायता के तौर पर दिए जा चुके हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने यहां एक बयान जारी कर कहा, " तेलंगाना के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं के तहत केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए राज्य को और 450 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान की है।"
बयान में कहा गया है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 2015-16 में तेलंगाना के 9 पिछड़े जिलों आदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर, वारंगल, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड़्डी, नालगोंडा और खम्मम के विकास के लिए 450 करोड़ रुपये जारी किए थे। कुल मिलाकर केंद्र सरकार अब तक 900 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।आंध्र प्रदेश पुर्नगठन अधिनियम 2014 के तहत केंद्र सरकार दोनों राज्यों के विकास के लिए अनुदान दे रही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: