बर्लिन, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी की राजधानी में ट्रक हमले के बाद गिरफ्तार किए गए एक पाकिस्तानी संदिग्ध के बारे में बताया गया है कि उसका अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। वास्तविक अपराधी हथियारों से लैस था और अभी भी कानून की पहुंच से बाहर है। एक उच्च रैंक के सुरक्षा सूत्र ने यह बात कही। समाचार पत्र डाई वेल्ट के मुताबिक, बर्लिन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने गलत आदमी को पकड़ा है।"
उन्होंने कहा, "और, इस तरह नए हालात बन गए हैं। वास्तविक अपराधी अभी भी फरार है, हथियारों से लैस है तथा और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते है।"सोमवार देर रात खरीदारों तथा विक्रेताओं से भरे क्रिसमस बाजार में एक ट्रक ने कम से कम 12 लोगों को कुचलकर मार डाला, जबकि 48 अन्य को घायल कर दिया।इसी तरह की घटना फ्रांस के नीस में हुई थी, जिसे इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थक ने अंजाम दिया है।सूत्र ने कहा कि बर्लिन में सभी पुलिस व विशेष सुरक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और हाई अलर्ट पर रखा गया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: