पुणे, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| पुणे के महापौर प्रशांत जगताप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 दिसम्बर को पुणे मेट्रो के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को आमंत्रित नहीं करने पर कार्यक्रम का बहिष्कार करने की धमकी दी है। राज्य और केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए जगताप ने कहा कि अगर वे बुधवार तक अपना रुख नहीं बदलते हैं तो पुणे महा नगरपालिका (पीएमसी) प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले 23 दिसम्बर को अपना अलग शिलान्यास समारोह आयोजित करेगी।
जगताप ने आईएएनएस से कहा, "अब फैसला उनके (सरकार के) हाथ में है। अगर वे देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक (शरद पवार) को आमंत्रित नहीं करते हैं, जिन्होंने 10 साल पहले पुणे मेट्रो का प्रस्ताव रखा था तो पीएमसी शुक्रवार को अपना अलग आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित करेगी।"जगताप ने कहा मेट्रो की कुल लागत का 60 फीसदी पीएमसी वहन कर रही है, जबकि बाकी हिस्सा राज्य और केंद्र सरकार मिलकर दे रहीं हैं।जगताप ने कहा कि आमंत्रित मेहमानों की आधिकारिक सूची में पवार का नाम नहीं है और इस मामले को पुणे गार्जियन मंत्री गिरीश महाजन के ध्यान में लाया गया है। लेकिन, सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।दो हफ्ते पहले, पीएमसी में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरद पवार को आमंत्रित किया जाए। भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिवसेना ने इसका विरोध किया था।कई स्थानीय नेताओं का कहना है कि पुणे और नागपुर मेट्रो प्रस्तावों को 2014 में अनुमोदित किया गया था लेकिन केंद्र सरकार नागपुर मेट्रो को अधिक प्राथमिकता दे रही है और पुणे मेट्रो में जानबूझकर देरी कर रही है।मोदी ने अगस्त 2014 में 10,326 करोड़ रुपये की नागपुर मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: