नई दिल्ली, 20 दिसंबर (आईएएनएस)| युवा एवं खेल मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में हुए अंतिम मैच में मंगलवार को इंग्लैंड को पारी और 75 रनों के अंतर से हरा दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए गोयल ने कहा, "भारत ने इंग्लैंड को खेल के हर क्षेत्र में पराजित किया है। टीम के प्रत्येक सदस्य ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत हासिल करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है।"भारत ने इस जीत के साथ ही 18 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का रिकार्ड भी बनाया है। गोयल ने यह रिकार्ड कायम करने पर भी टीम को बधाई दी है और साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली सहित भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की भी तारीफ की।गोयल ने कहा, "लगातार 18 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का रिकार्ड भारतीय टीम की ताकत और चरित्र की कहानी कहता है। श्रृंखला में विराट कोहली, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा और करुण नायर का प्रदर्शन लंबे समय तक सभी क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगा।"--आईएएनएस
|
|
Comments: