कोलकाता, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| आई-लीग की मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी लीग के आगामी सत्र की शुरुआत शिलांग लाजोंग एफसी के खिलाफ करेगी। लीग के अगामी सत्र की शुरुआत सात जनवरी से होगा और इसी दिन बेंगलुरू और शिलांग के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
आई लीग के आगामी सत्र के कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को की गई, जिसके मुताबिक कोलकाता की दोनों दिग्गज टीमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल लीग का पहला मैच अपने घर में ही खेलेंगी।ईस्ट बंगाल का सामना आइजोल एफसी से लीग के पहले दिन उसके घर में होगा। वहीं मोहन बागान इसी दिन चर्चिल ब्रदर्स से भिड़ेगी।चर्चिल ब्रदर्स की टीम आई-लीग में दो साल बाद वापसी कर रही है। आईजोल पर भी लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने उसे अंतत: लीग में खेलने की मंजूरी दे दी।आठ जनवरी को लीग की दो नई टीमें मिनर्वा एफसी और चेन्नई सिटी एफसी लीग में पदार्पण करेंगी।आई-लीग में इस साल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। गोवा के तीन क्लबों सलगांवकर, स्पोर्टिग क्लब दे गोवा और डेम्पो एससी ने इस साल लीग से नाम वापस ले लिया है।तीनों क्लबों ने आईएसएल और आई-लीग के विलय पर हो रही चर्चाओं में एआईएफएफ की तरफ से कथित तौर पर हो रही नजरअंदाजी का हवाला देते हुए यह कदम उठाया।--आईएएनएस
|
|
Comments: