आजमगढ़, 20 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को घर से शैंपू खरीदने के लिए दुकान गई किशोरी का गांव के ही दो दबंगों ने असलहे के बल पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी बीच, मकान में पहुंचे मकान मालिक के बेटे ने उसे छुड़ाया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी काफी दिनों से अपनी बहन की ससुराल में रह रही है। एक पखवाड़े पूर्व वह अपने घर आई थी। मंगलवार सुबह वह घर से शैंपू लेने गांव के दुकान तक जा रही थी। गली से गुजरते वक्त वहां पहले से मौजूद गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ा और मुंह दबाकर एक खाली मकान में ले गए।
आरोप है कि दोनों ने लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंस उसके हाथ पीछे से बांध दिए। इसके बाद दोनों ने असलहे से भयभीत कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। दोपहर करीब दो बजे उक्त मकान के मालिक का पुत्र वहां पहुंचा और घर के पिछले दरवाजे से किशोरी को भगा दिया।पीड़ित किशोरी रोते-बिलखते अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। उसके पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व सीओ फूलपुर घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली।पुलिस ने पीड़िता द्वारा बताए गए आरोपियों के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: