कोलकाता, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के अग्रणी गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह और शिव कपूर गुरुवार से शुरू हो रहे मैक्लोड रसेल टूर चैम्पियनशिप में पदार्पण करने के साथ कोलकाता और रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में लंबे समय बाद वापसी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सबसे सफल गोल्फ खिलाड़ी जीव 19 साल बाद कोलकाता में पेशेवर स्पर्धा में वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने आरसीजीसी के बारे में काफी कुछ सुना है। यह कोर्स अच्छा दिख रहा है। हालांकि मुझे यहां अपना पहला राउंड अभी खेलना है।"जीव ने अपना अंतिम खिताब 2012 में जीता था। हाल ही में उन्होंने एशियन टूर के इंडोनेशिया ओपन में दूसरा स्थान हासिल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जीत मेरे काफी करीब है। मैं पिछले महीने हुए इंडोनेशिया ओपन में तीसरे राउंड तक शीर्ष पर चल रहा था। लेकिन गगनजीत सिंह ने अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन किया। इस सप्ताह मुझे लगता है कि मैं वहां पहुंचूंगा जहां चाहता हूं।"पूर्व एशियन टूर विजेता शिव कपूर भी जीव की तरह लंबे समय बाद कोलकाता में पेशेवर गोल्फ खेलते नजर आएंगे। आरसीजीसी में उन्होंने आखिरी बार 2004 में कदम रखा था। शिव का यह सत्र मिलाजुला रहा है। वह एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में 34वें स्थान पर हैं।शिव ने कहा, "उस कोर्स पर वापस आना, जहां मैंने अपने करियर में जूनियर और गैर-पेशेवर गोल्फ खेला हो अच्छा लगता है। मैक्लोड रसेल टूर चैम्पियनशिप ऐसा टूर्नामेंट है जिसके बारे में सभी भारतीय खिलाड़ी पूरे साल चर्चा करते रहते हैं।"--आईएएनएस
|
|
Comments: