अंकारा, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कार्लोव की हत्या की जांच के लिए मंगलवार को रूसी विशेषज्ञों का 18 सदस्यीय दल अंकारा पहुंच गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जांच दल तुर्की के अधिकारियों के साथ मिलकर घटना की जांच करेगा। इस दल में एक अभियोजक तथा दो रक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
तुर्की तथा रूस के अधिकारियों द्वारा प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद कार्लोव के शव को विमान से रूस ले जाया जाएगा।इस बीच, तुर्की पुलिस ने रूसी राजदूत की हत्या के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि सोमवार को अंकारा के कांक्या जिले में एक कला वीथिका में रूस के राजदूत की भाषण देने के दौरान तुर्की के एक पुलिसकर्मी मेवलूत मर्त अलतिंतास ने गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने मंगलवार तड़के अलतिंतास के छह रिश्तेदारों और एक रूममेट को गिरफ्तार किया।--आईएएनएस
|
|
Comments: