प्रोस्तेजोव (चेक गणराज्य), 20 दिसम्बर (आईएएनएस)|दो बार की विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की शीर्ष महिला टेनिस स्टार पेत्रा क्वितोवा पर मंगलवार को चोरी के उद्देश्य से उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया। क्वितोवा के प्रवक्ता ने हालांकि बताया कि क्वितोवा हमले में साफ-साफ बच गईं और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा का हमले में बायां हाथ घायल हुआ है। वह इसी हाथ से खेलती हैं। 26 वर्षीय क्वितोवा ने चोट का उपचार करवा लिया है।क्वितोवा ने कहा, "मैं हिल गई हूं। चोट गंभीर है और मुझे इसे विशेषज्ञ को दिखाने की जरूरत है। मैं भाग्यशाली हूं कि जीवित हूं।"महिला टेनिस खिलाड़ी के प्रवक्ता कारेल तेजकल ने इस घटना को चोरी का प्रयास करार दिया।उन्होंने कहा कि यह आमतौर से होने वाली चोरी की घटना ही है। कोई भी उन्हें इसलिए नहीं लूटना चाहता था या हमला करना चाहता था कि वह क्वितोवा हैं।क्वितोवा ने 2011 और 2014 में विंबलडन खिताब जीता था।हमले के बाद क्वितोवा ने एक बयान जारी कर कहा, "आपके संदेशों के लिए शुक्रिया। आपने सुन ही लिया होगा कि मेरे घर में मुझ पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। अपनी रक्षा करते हुए मेरे बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: