पणजी, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने मंगलवार को कहा कि राजमार्गो के किनारे शराब की बिक्री प्रतिबंधित करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के कारण राज्य में शराब कारोबार 50 फीसदी प्रभावित होगा। पारसेकर ने कहा कि इस मामले पर कोई वक्तव्य जारी करने से पहले राज्य सरकार महाधिवक्ता से विचार-विमर्श करेगी।
पारसेकर ने यहां पत्रकारों से कहा, "गोवा एक बड़ा पर्यटन स्थल है और काफी क्षेत्रफल में काफी छोटा है, जहां राजमार्गो का आड़ा-तिरछा जाल फैला हुआ है। शीर्ष अदालत के इस फैसले से राज्य को समस्या हो सकती है।"पारसेकर ने कहा, "इस फैसले से 50 फीसदी से अधिक शराब कारोबार प्रभावित होगा। और यह तो शुरुआती अनुमान भर है।"उल्लेखनीय है कि गोवा में 9,000 बार हैं और अधिकांश शराब की दुकानें राजमार्गो पर स्थित हैं, जिन्हें पिछले सप्ताह आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद बंद करना पड़ सकता है।पारसेकर ने कहा, "मैं आदेश की प्रति का इंतजार कर रहा हूं। अभी मैंने आदेश का अध्ययन नहीं किया है। एकबार जब हमें आदेश की प्रति मिल जाएगी, हम महाधिवक्ता के साथ बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे। हम उनसे परामर्श लेंगे।"--आईएएनएस
|
|
Comments: