हैदराबाद, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रख्यात तेलुगू अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल की कड़े शब्दों में आलोचना की और नोटबंदी को आपदा करार दिया। गोमांस से लेकर राष्ट्रवाद तक अनेक मुद्दों पर लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करने वाले पवन ने मंगलवार को नोटबंदी को लेकर कई ट्वीट किए।
पवन ने कुल छह ट्वीट किए और करीब हर ट्वीट में उर्जित पटेल पर निशाना साधा, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्होंने एकबार भी नाम नहीं लिया।उन्होंने अपने पहले ट्वीट में उर्जित पटेल की एक तस्वीर साझा की और लिखा 'नोटबंदी जैसा मुसीबतों का पिटारा खोलने का जिम्मेदार व्यक्ति'।उन्होंने आंध्र प्रदेश में बैंक के बाहर कतार में खड़े-खड़े मरने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर भी साझा की और लिखा, "मिस्टर उर्जित पटेल। यह कुर्नूल का रहने वाला दिवंगत बालाराजू है, जो उन अनगिनत लोगों में शामिल हो गया, जो आपके सोचे-समझे नोटबंदी के फैसले की भेंट चढ़ गए।"पवन भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव-2014 में प्रचार कर चुके हैं, लेकिन नोटबंदी पर वह लगातार तीखे हमले करते रहे हैं।उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "उर्जिट पटेल, हमारा देश जैसा है, जहां आजादी के 69 वर्ष बाद भी मनुष्य मैला ढोने के काम में लगा हुआ है, आप हमें यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि कैशलेस अर्थव्यवस्था ठीक से काम करेगी???"--आईएएनएस
|
|
Comments: